4 मार्च की देर शाम क्रिकेट जगत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और फेमस स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हो गया है. शेन वॉर्न का निधन 52 वर्ष की उम्र में हुआ है और उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. सबसे पहले शेन वॉर्न के निधन की खबर Fox Cricket ने दी है और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अलग-अलग बात कही.

यह भी पढ़ें: Shane Warne को इंटरनेशनल क्रिकेट में किस चीज का रह गया था मलाल, जानें

कैसे हुई शेन वॉर्न की मौत?

ANI के मुताबिक, फॉक्स क्रिकेटर्स ने कहा, ‘पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शेन वॉर्न का सस्पेक्टेड हार्ट अटैक से 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया.’

Fox Cricket ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्वास नहीं कर सकता. क्या दिग्गज थे. क्या आदमी थे. क्या क्रिकेटर थे. उनका जादू हमेशा जिंदा रहेगा. शेन वार्न की दुखद मौत पर खेल जगत घोर सदमे और दुख के साथ प्रतिक्रिया दे रहा है.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से शेन वॉरन थाईलैंड में थे और वहां एक विला में ठहरे थे. दिल का दौरा पड़ने के कारण वे विला के एक कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए. शेन वॉर्न मैनेजमेंट ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया कि उनका निधन थाईलैंड के कोह सामुई में हुआ है. शेन अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए हैं और मेडिकली उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें: Shane Warne के निधन पर सचिन तेंदुलकर समेत इन क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि