ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 52 साल की उम्र में आज दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि वाॅर्न का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. शेन वाॅर्न अपनी शानदार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर Shane Warne का 52 की उम्र में हुआ निधन, जानें वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला. 1999 में वह ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान भी बने, लेकिन उन्हें कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वॉर्न ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी की और पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बना डाला.

यह भी पढ़ें: Shane Warne के निधन पर सचिन तेंदुलकर समेत इन क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि

साल 1992 में शेन वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. वाॅर्न श्रीलंका (Sri Lanka) के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने हजार अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे. इसके अलावा वाॅर्न उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी थे. शेन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए, लेकिन कभी शतक नहीं जुड़ पाए. उनका करियर मैदान के बाहर विवादों से भरा रहा. इनमें प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक परीक्षण पाए जाने पर क्रिकेट से प्रतिबंध शामिल था. इसके अलावा सट्टेबाजों से पैसा स्वीकार करके खेल को बदनामी में लाने का आरोप भी था.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न का रहा विवादों से नाता, ड्रग्स लेने समेत लगे कई गंभीर आरोप

शेन वॉर्न (Shane Warne) जनवरी 2007 में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की द एशेज की जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सेवानिवृत्त हुए. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभिन्न अंग में से तीन अन्य खिलाड़ी भी रिटायर हुए. उनमें ग्लेन मैकग्रा, डेमियन मार्टिन और जस्टिन लैंगर शामिल थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वाॅर्न ने हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न के नाम है ‘बाॅल ऑफ द सेंचुरी’, अब तक कोई बाॅलर नहीं फेंक पाया

शेन वाॅर्न (Shane Warne) ने साल 1992 से लेकर 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाजी औसत से 708 विकेट झटके थे. 1993 से 2005 तक वाॅर्न ने 194 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 293 विकेट हासिल किए थे. साल 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम में उनका अहम रोल था.

यह भी पढ़ें: Shane Warne अपने पीछे छोड़ गए हैं अरबों की संपत्ति, जानें कितनी थी नेट वर्थ