आषाढ़ का महीना खत्‍म होते ही सावन (Sawan 2022) का महीना लग जाता है और इस साल सावन 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है जो12 अगस्‍त 2022 तक चलेगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल 4 सोमवार पड़ेंगे और जिन्हें व्रत रखना है वो सावन से हर सोमवार का व्रत उठा सकते हैं. अगर आप ये व्रत रखने जा रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान देना जरूरी होता है जिससे महादेव प्रसन्न होते हैं. जैसे कि शिवलिंग पर आपको क्या-क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?

यह भी पढ़ें: अशोक का पेड़ लगाने के होते हैं कई फायदे, जान लें सही दिशा और लगाने का तरीका

सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर ये चीजें ना चढ़ाएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शंकर को मनाना बहुत ही आसान है लेकिन उनकी पूजा में भूल नहीं होनी चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि भोलेनाथ आपसे प्रसन्न हो जाएं तो उनकी पूजा में आपको इन चीजों को दूर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, फिर देखें कमाल

हल्दी- शिवजी को हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए क्योंकि इसे स्त्री से संबंधित माना जाता है. शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक माना जाता है.

शंख- शिव-पुराण के अनुसार, शिवजी ने शंखचूड़़ नाम के एक दैत्य को मारा था, इसलिए शिवजी को शंख से जल चढ़ाना सही नहीं होता है.

नारियल- शिवजी की प्रतीमा पर नारियल चढ़ाना सही नहीं होता है क्योंकि इसे धार्मिक मान्यतानुसार वर्जित माना गया है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: व्रत रखते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना होगा पछतावा!

तुलसी- पौराणिक कथानुसार, जालंधर नाम के राक्षस को अपनी पत्नी वृंदा की पवित्रता और विष्णु जी के दिए कवच के कारण अमरता का वरदान था. मगर शिवजी ने उसके अत्याचारों से परेशान होकर उनका वध कर दिया था इसके बाद उनकी पत्नी ने नाराज होकर उन्हें श्राप दिया कि उनके पूजन में तुलसी वर्जित रहेगी.

सिंदूर- सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है और शिव संहारक हैं, ऐसे में उन्हें सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.