एक महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस (Bonus) दिया कि सभी कर्मचारी हैरान रह गए. इस बोनस की घोषणा महिला बॉस ने एक बैठक में की. क्रिसमस के मौके पर उन्होंने अपने 10 कर्मचारियों को 80 लाख रुपये से ज्यादा का बोनस दिया. लेडी बॉस अपने इस कदम के बाद चर्चा में हैं.

यह भी पढ़ें: Visa Free Countries: इन 60 देशों में बिना Visa के घूमें बेधड़क, देखें लिस्ट और निकल पड़ें!

इस लेडी बॉस का नाम जीना राइनहार्ट (Gina Rinehart) है. जीना ऑस्ट्रेलियाई अरबपति राइनहार्ट एक खनन और कृषि कंपनी हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. यह कंपनी उनके पिता ने स्थापित की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राइनहार्ट 34 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर लेडी हैं.

यह भी पढ़ें: गोरे शख्स को देख आदिवासी को लगा करंट! 1993 का VIDEO वायरल

गीना राइनहार्ट ने हाल ही में अपनी एक कंपनी (Roy Hill) के 10 कर्मचारियों के लिए अप्रत्याशित बोनस की घोषणा की. उन्होंने बोनस के रूप में प्रत्येक को 82 लाख रुपये दिए. इसे ‘क्रिसमस बोनस’ नाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कौन है वंशिका? जिसका ब्रेकअप ऑडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

सारे कर्मचारी हैरान रह गए

हालांकि, इससे पहले, राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों से एक महत्वपूर्ण घोषणा के लिए तैयार रहने को कहा था. लेकिन तब उन्होंने बोनस या किसी और तरह के सरप्राइज देने की बात नहीं की थी. ऐसे में जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम बोनस के रूप में देने की बात कही तो कर्मचारी हैरान रह गए.

यह बताया गया कि राइनहार्ट ने कंपनी की एक बैठक बुलाई और अचानक कर्मचारियों से कहा कि वह 10 लोगों के नाम लेने जा रही है. इन नामों को एक लाख डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) का क्रिसमस बोनस मिलेगा. लोग यह सुनकर हैरान रह गए. बोनस पाने वाले कर्मचारियों में से एक ने तीन महीने पहले ही कंपनी ज्वाइन की थी.

यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में स्थित है अनोखा मंदिर, जहां 1000 साल से हो रही बिल्लियों की पूजा

News.com.au के मुताबिक, पिछले 12 महीने में राइनहार्ट की कंपनी ने 3.3 अरब डॉलर (190 अरब रुपये से ज्यादा) का मुनाफा कमाया है. इसके लिए राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया.