देश में रविवार को तब शोक की लहर दौड़ पड़ी जब सबकी चहेती लता मंगेशकर के निधन की खबर आई. सभी को उनके मौत की खबर सुनकर शोक में डूब गए. वहीं, इस बीच एक और दुखद खबर आई है कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का भी निधन हो गया है. सुरेश रैना के पिता कैंसर से पीड़ित थे और उनका निधन गाजियाबाद में उनके निवास स्थान पर हुआ है.

सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना की मौत के खबर सुनकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने साथी क्रिकेटर के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हरभजन सिंह ने लिखा, ‘सुरेश रैना के पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी.’

यह भी पढ़ेंः Lata Mangeshkar ने आजतक क्यों नहीं की शादी? इमोशनल कर देगी वजह

त्रिलोकचंद रैना मिलिट्री ऑफिसर थे. वे ऑर्डनेंस फैक्टरी में बम बनाने के एक्सपर्ट थे. त्रिलोकचंद रैना ‘रैनावाड़ी गांव’ के रहने वाले थे. यह उनका पैतृक गांव था. यह गांव केन्द्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर में आता है.

यह भी पढ़ेंः भारत रत्न के अलावा इन अवॉर्ड्स से सम्मानित हुईं स्वर कोकिला Lata Mangeshkar, देखें लिस्ट

बताया जाता है कि, 1990 के दौर में जब इस राज्य में कश्मीरी पंडितों की यहां हत्या होने लगी तो त्रिलोकचंद ने पूरे परिवार के साथ यह गांव छोड़ दिया था. इसके बाद वह अपने पूरे परिवार को लेकर मुरादनगर में बस गए थे. पैतृक घर, गांव और जमीनें छोड़कर आए त्रिलोकचंद रैना के पास अपने बेटे सुरेश रैना की क्रिकेट कोचिंग की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. उन्होंने जैसे-तैसे सुरेश रैना को गुरू गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में एडमिशन कराया था.

यह भी पढ़ेंः लता मंगेशकर से जब दिलीपी कुमार ने कहा, ‘मैं लडूंगा तुम्हारा केस लडूंगा फिक्र मत करो बहन’