World Hindi Day 2023 Speech and Essay in Hindi: हिंदी भाषा से जुड़े लोगों के लिए 10 जनवरी (World Hindi Day) का दिन बेहद खास होता है. हर साल दुनियाभर में 10 जनवरी (World Hindi Day 2023 Date) को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व में हिंदी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में इसका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य के लिए विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई थी. विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल और स्कूल में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद, सेमिनार, बैठक का आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अगर विश्व हिंदी दिवस पर स्पीच (World Hindi Day Speech  in Hindi) देने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक दमदार स्पीच का नमूना देने जा रहे हैं, जिसकी मदद लेकर आप एक शानदार स्पीच देकर सभी का दिल जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2023 Date: किस तारीख को और क्‍यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस? जानें

यहां उपस्थित प्रधानाचार्य महोदय, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों, मैं आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्व हिंदी दिवस के मौके पर बोलने का अवसर मिला है. हम सभी लोग आज इस खास अवसर पर हिंदी भाषा के सम्मान को बढ़ाने के लिए यहां एकत्रित हुए है.

यह भी पढ़ें: Good Morning Wishes For Boyfriend in Hindi: सुबह-सुबह अपने बॉयफ्रेंड को भेजें लवली गुड मॉर्निंग विशेज

सबसे पहले वर्ष 1975 में नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन को आयोजित किया गया था. इसके बाद 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने का ऐलान किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिंदी  दिवस मनाया था. तब से ही इस दिन हर साल हिंदी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

विश्वभर में विश्व हिंदी दिवस पर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसे हम लोग जैसा सोचते हैं. वैसा ही लिखते हैं. वजह यह है कि इसे मन की भाषा कहा जाता है. यह भाषा मन के बंद ताले खोल सकती है. विश्व हिंदी दिवस को मानाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदी को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाना है. हिंदी लोगो के मान, सम्मान और अभिमान की भाषा है.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? जानें पूरा प्रॉसेस

आज के समय में लोग अंग्रेजी भाषा के पीछे भाग रहे हैं. उन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान लेना चाहिए. लेकिन उसके साथ ही अपनी मातृभाषा का महत्व जरूर समझना चाहिए. हमारी मातृभाषा की जगह कोई भी नहीं ले सकता है. हमारी मातृभाषा सर्वोपरि थी, है और हमेशा रहेगी. हमें इसके उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहना है.