World Hindi Day 2023 Date: विश्व हिंदी दिवस को हर साल 10 जनवरी को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना और अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है. पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था. हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा और बल्कि यह राष्ट्र अस्मिता व गौरव का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें: Good Morning Wishes For Boyfriend in Hindi: सुबह-सुबह अपने बॉयफ्रेंड को भेजें लवली गुड मॉर्निंग विशेज

कब मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस

सबसे पहले वर्ष 1975 में नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन को आयोजित किया गया था. इसके बाद 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने का ऐलान किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिन्दी दिवस मनाया था. तब से ही इस दिन हर साल हिंदी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? जानें पूरा प्रॉसेस

क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस

विश्व हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, हिंदी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना और हिंदी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना है. विश्व हिंदी दिवस के मौके पर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा सरकारी काम को हिंदी में करने का संकल्प लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: साल 2023 में उत्तर प्रदेश के स्कूल कितने दिन रहेंगे बंद? देखें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है. विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल और स्कूल में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद, सेमिनार, बैठक का आयोजन किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में लोग अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस करते हैं और लोगों को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व की अनुभूति होती है.