वास्तु शास्त्र में हर पौधों की अलग-अलग विशेषताएं बताई गई हैं. उन्हें घर पर लगाने के फायदे क्या-क्या हैं इनके बारे में भी बताया गया है. वास्तु के हिसाब से पौधों को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और व्यक्ति सफलता की सीढ़ी भी चढ़ने लगता है. मगर कुछ पौधों को लगाने से धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में निश्चित तौर पर कुछ ना कुछ बड़ी चीज देती हैं. जिस घर में आप मोरपंखी पौधा (Juniper) लगाते हैं तो आपके घर धन की कमी नहीं रहेगी और मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहेंगी बस उसे सही दिशा में लगाएं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रसोई घर में खत्म होने से पहले ही ले आएं ये चीजें, वरना होगी पैसों की तंगी

मोरपंखी पौधा कहां लगाएं?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मां सरस्वती की कृपा होना जरूरी है. बुद्धि के बल पर ही इंसान धनवान होता है. मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए घर में मयूरपंखी पौधा जरूर लगाना चाहिए इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. मयूरपंखी को विद्या का पौधा भी कहते हैं जिसे घर पर लगाने से विद्यार्थियों की बुद्धि में विकास होता है.

वास्तु के मुताबिक, इस पौधे को सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है जिससे घर में धन का आगमन होने लगता है. पौधे को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि जहां भी ये पौधा लगा होता है वहां धन खिंचा चला आता है. धन आने के माध्यम उस घर में अपने आप बनने लगती है और अगर उस घर में विद्यार्थी है तो उनकी बुद्धि बढ़ने लगती है.

यह भी पढ़ें: घर में सुख शांति समृद्धि के लिए ऐसे रखें भगवान की मूर्ति, मिलेंगे लाभ

मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए सही दिशा?

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी चीज को लगाने पर उसका सकारात्मक प्रभाव उसके बाद ही पड़ता है. जब सही दिशा और सही स्थान पर कुछ चीजें लगाई जाती हैं तो फायदा जरूर होता है. मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए उत्तर दिशा को चुने और वहीं इस पौधे को लगाएं. ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थित में धीरे-धीरे सुधार आता है.

यह भी पढ़ें: इन पौधों को अपने घर पर भूलकर भी न लगाए, लगाएंगे तो हो जाएगी पैसों की तंगी