इंसान का सबसे पहले आकर्षण करने वाला पार्ट होता है उसका चेहरा, इसे ही देखकर लोग किसी के रहन-सहन और खूबसूरती का पता लगाते हैं. आज के दौर में लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी अपनी स्किन को लेकर सतर्क रहते हैं और ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिसकी वजह से उनके खूबसूरत चेहरे पर कोई आंच आए.

यह भी पढ़ेंः इन 5 तरह के नाखूनों की बनावट बताती है आपकी सेहत, जानें कैसे

घरेलू ब्यूटी टिप्स हर किसी के लिए जरूरी

जैतून का तेल – अपनी हथेली पर जैतून का तेल लीजिए और पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं. इसके बाद तौलिए को गुनगुने पानी में गीला करके उससे चेहरा पोछ लें, याद रहे तेल की कुछ बूंदे ही लें और इसे सिर्फ रात में आजमाएं. जैतून का तेल हमारी त्वचा पर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का काम करता है और इसमं मौजूद फ्लैवोनोइड और पॉलीफेनॉल जैसे तत्व शामिल होते हैं.

एलोवीरा – एलोवीरा जेल में हल्दी, शहद और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर पीसकर लगा लीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद गुनगुने पनी से अपना चेहरा पोछ लीजिए इससे फायदा मिलेगा. ऐलोवीरा त्वचा की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है और ये एक प्राकृतिक तरीका है.

उबटन – मसूर दाल, चावल और बादाम को अलग-अलग पीसकर एक साथ पाउडर बना ले इसके बाद इसमें दलिया और हल्दी मिला लें. अंत में इस मिक्सअप में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाइए. पेस्ट चेहरे पर जब सूख जाए तो त्वचा को पानी से धुल लें और फिर इस पेस्ट को 10 दिन में एक बार जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: इन तरीकों से लाएं चेहरे पर नेचुरल ग्लो, जानें कैसे?

नारियल का तेल – थोड़ा सा नारियल का तेल पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लीजिए और ऐसा हर रात सोने से पहले किया जा सकता है. यह नुस्खा ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि नारियल हमारी रूखी त्वचा के जरूरी स्तर में नमी बनाए रखता है.

दाग-धब्बे हटाने के लिए कुछ और टिप्स

1. पाइनएप्पल आपके चेहरे के ब्लैकहे़्स हटाकर चेहरे की रंगत वापस ला सकता है. चेहरे को साफ करने का ये एक नेचुरल तरीका माना जाता है, जिसे कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स रिकमेंड करते हैं.

2. मुहांसो को चेहरे से हटाने के लिए पाइनएप्पल के रस को फेस पैक को लगाकर हटाया जा सकता है. आप इसे इसका फ्लप भी चेहरे पर लगाकर मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं.

3. चेहरे को ग्लो करने के लिए आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें. इसके बाद इसमें मुलतानी मिट्टी मिलाकर पैक बना लें और चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से चेहरे के छोटे-छोटे दाग गायब हो जाते हैं ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करें.

4. केले को मैश करके उसमें नींबू और शहद मिलाकर इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर धुल लें. ऐसा आपको हफ्ते में कम से कम 1 बार करा चाहिए.

5. दाल में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसे खाने से त्वचा की नई कोशिकाएं बनती हैं और फिर त्वचा चमकदार हो जाती हैं.

डिस्क्लेमर:खबरों में दी गई टिप्स एक सामान्य जानकारी है. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Skin care: मानसून में तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए फॉलो करें ये टिप्स