आज 14 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है (shravan start date 2022). श्रावण माह भगवान शंकर का खास महीना माना जाता हैं. भोले भंडारी कहे जाने वाले भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त उन्हें बेलपत्र, धतूरा समेत कई चीजें अर्पित करते हैं.

लेकिन हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शिवजी को बड़ी आसानी से रिझाया जा सकता हैं. वह चीज हैं ‘स्नेक प्लांट’ (Snake Plant). भगवान शंकर को जिस तरह गले में नाग धारण करना बेहद पसंद हैं, उसी तरह स्नेक प्लांट भी उन्हें काफी अजीज है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में भगवान शिव की प्रतिमा के बगल में स्नेक प्लांट यानी सांप वाला पौधा रखने से बेहद चौंकाने वाले फायदे मिल सकते हैं. आइये जानते हैं किस तरह से यह छोटा सा पौधा आपके जीवन में बदलाव आ सकता हैं.

यह भी पढ़े: श्रावण मास क्यों होता है शिव जी को प्रिय? जानें पौराणिक कथा

1. खुशहाली लाता है

वास्तु शास्त्र (Vastu) के अनुसार घर में स्नेक प्लांट रखने से जीवन में खुशहाली और सकारात्मकता आती है. इस पौधे को वास्तु शास्त्र में चमत्कारिक लाभ देने वाला बताया गया हैं. कहा जाता हैं कि इससे कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है.

2. तनाव दूर करता है

स्नेक प्लांट वायु शुद्ध करने वाले पौधों में गिना जाता है. वास्तु की माने तो स्नैक प्लांट आपके तनाव को कम करके, मानसिक सुकून पहुंचाने में भी मदद करता है. साथ ही जीवन में आने वाली बाधाओं से भी आपका बचाव करता है.

यह भी पढ़े: Sawan 2022 Start and End Date: सावन कब से शुरू है? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि भी जानें

3. करियर में लाभ

ऐसा माना जाता है कि स्नेक प्लांट हमारी ऊर्जा बढ़ाने मे मदद करता है. अगर करियर या व्यवसाय में आपको तरक्की नहीं मिल रही हैं, तो इसे अपने कार्यस्थल पर या ऑफिस के टेबल पर रखें. कुछ ही समय में आप अपने करियर में चमत्कारिक बदलाव देखेंगे.

4. पढ़ाई में मन लगाता है

आपको बता दें कि यह पौधा पढ़ाई में बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद है. इस पौधे को स्टडी रूम में रखना बेहद शुभ होता है. इसको आप बुक शेल्फ या स्टडी टेबल पर रख सकते हैं.

यह भी पढ़े: Sawan Somvar 2022: इस सावन कितने सोमवार होंगे? एक-एक चीज जानें

इन बातों का खास ख्याल रखें –

1. पौधे को जहां भी रखें, अकेले ही रखें. यदि स्नेक प्लांट अन्य पौधों से घिरा होगा, तो घर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

2. वास्तु शास्त्र के मुताबिक स्नेक प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्वी कोने, पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना होता है. इससे तरक्की मिलती है.

3. अगर आप स्नेक प्लांट को बेडरूम या लिविंग रूम में रख रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि इसे लिविंग रूम में ऐसी जगह रखें. जहां, सामान्य तौर पर सबकी नजर न पड़ सके.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.