प्रत्येक बच्चे के जीवन में उनके माता-पिता की अहम भूमिका होती है. बच्चा माता-पिता की छत्रछाया में संस्कार, संस्कृति, शिक्षा और भाषा-व्यवहार सीखता है. इन्ही सभी वजहों से किसी भी बच्चे के लिए माता-पिता की अहमियत को कुछ शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. माता-पिता प्रत्येक बच्चे या बड़े के लिए बहुत प्रिय होते हैं.

यह भी पढ़ें: Parents’ Day 2022: कब है पेरेंट्स डे? जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

कोई भी इंसान इस दुनिया में अपने मां-बाप से बिछड़ना नहीं चाहता और इसी प्रेम को जाहिर करने के लिए पेरेंट्स डे (Parents Day) मनाया जाता है. हर वर्ष जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है. पेरेंट्स डे मनाने का उद्देश्य ‘बच्चों के लिए माता-पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्पण, बलिदान’ की सराहना करना है. ऐसे में आप इस दिन अपने पेरेंट्स को खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं (Parents’ Day wishes) दे सकते हैं और साथ ही उनके इस प्रेम के लिए माता-पिता का आभार जता सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Chanakya Niti: इस एक चीज से डरते हैं बड़े से बड़े धुरंधर, जानें उसका नाम

1.अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,

मकसद न हो कई तो बगावत फिजूल है,

रोजा, नमाज, सदका-ऐ-खैरात या हो हज,

मां-बाप खुश न हो तो सारी इबादत फिजूल है.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

2.मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,

लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर स्त्री में हैं ये 3 गुण तो वे बनेंगी बेस्ट वाइफ, जान लें

3.दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते

पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ

अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

4.शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं

खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: आत्मविश्वास की कमी लाइफ कर सकती है बर्बाद, ऐसे बढ़ाएं अपना Self Confidence

5.माता-पिता का साथ,

उनका विश्वास,

जीवन का सच्चा सुख है,

उनके चरणों में शीश झुके हमेशा,

यही हमारा परम धर्म है.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

6.कुछ ऐसा काम करो कि

माता-पिता हर प्रार्थना में कहें

हर जन्म में ऐसी ही संतान देना भगवान.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं

7.आप हमेशा मेरी प्रेरणा और इसके स्रोत रहे हैं

पेरेंट्स डे के अवसर पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया विशेष महालय पिंड दान का टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स

8.भुलाना नहीं पिता का प्यार,

ना भुलाना अपनी मां का दुलार,

जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,

जीवन भर करना उनका सम्मान.

पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं