हिंदुओं (Hindu) के सनातन धर्म में तर्पण और पिंडदान को बहुत महत्व
दिया गया है. अगर आप भी अपने पूर्वजों का पिंडदान करना चाहते है तो इंडियन रेलवे
कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
(IRCTC) ने आपके लिए एक टूर पैकेज लाया है.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आईआरसीटीसी  पिंडदान के लिए गया जाने वाले बिहार के लोगों
के लिए एक विशेष टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस खास टूर पैकेज का नाम Mahalay
Pinda Daan Air Package है. इस पैकेज में आपको गया के अलावा बोधगया, वाराणसी और
प्रयागराज में भी गंगा स्नान करने का मौका मिलेगा, 6 दिन और 5 रात का है ये पैकेज.

यह भी पढ़ें: IRCTC: प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म, चाय-पानी हुआ सस्ता

इस एयर टूर पैकेज में आपको 6 दिन 5 रात रुकने
का मौका मिलेगा. इस खास दौरे की यात्रा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से शुरू होगी.
इस पैकेज का किराया 22160 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

गंतव्य कवर- बोधगया, गया, प्रयागराज और वाराणसी

पैकेज का नाम- Mahalay Pinda Daan Air Package

यात्रा मोड – फ्लाइट

प्रस्थान तिथि – 17 सितंबर 2022

यह भी पढ़ें: Flight Booking: मात्र 100 रुपये में तय करें हवाई सफर! IRCTC दे रहा है मौका

ये है टूर पैकेज रेट

इस पैकेज की कीमत की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल
ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 22,160 रुपये है. 23,990 प्रति व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी पर. वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी
का प्रति व्यक्ति खर्च 32,460
रुपये
है. 5 से 11 साल के बच्चे के
लिए बेड के साथ 19,725 रुपये और
बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चे के
लिए 17,450 रुपये है.

यह भी पढ़ें: IRCTC सस्ते में घुमा रहा शिमला, मनाली और चंडीगढ़, जानें पैकेज की डिटेल्स

आप इस तरह बुक कर सकते हैं

इस टूर पैकेज की पहली बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर
ऑनलाइन की जा सकती है. इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल
ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.