मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को उस मुकाम पर ले गए हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं. दुनियाभर में भी इनके बिजनेस सेंस की खूब चर्चा है. फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) और ब्लूमबर्ग के इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) दोनों के हिसाब से अभी मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बता दें कि दोनों ही लिस्ट में मुकेश अंबानी 10वें स्थान पर हैं. अभी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.5 बिलियन डॉलर है. चलिए जानते हैं उनसे जुड़े रोचक तथ्य.

1. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह धीरूभाई अंबानी थे, जिन्होंने पहली बार नीता अंबानी को देखा, जो एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं, और बाद में उनसे पूछा कि क्या वह मुकेश अंबानी से मिलना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की ये बहू है अरबों की संपत्ति की मालकिन, कभी बॉलीवुड पर करती थी राज

2. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी डेट से वापस लौट रहे थे, तो ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार कर रहे थे. फिर मुकेश अंबानी ने नीता से पूछा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” फिर कहा, “जब तक आप जवाब नहीं देंगे, मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा.”

3. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के एकमात्र बिजनेसमैन हैं जिन्हें Z ग्रुप की सुरक्षा मिलती है, जिसकी कीमत लगभग 15-16 लाख प्रति माह होती है.

4. यह बात हम जानते हैं कि अंबानी परिवार मुंबई इंडियंस टीम का मालिक है. इतना ही नहीं, एक क्रिकेट टीम के मालिक होने के अलावा, मुकेश अंबानी के पास इंडियन सुपर लीग भी है, जो भारत की प्रीमियम फुटबॉल चैंपियनशिप है.

यह भी पढ़ें: पैसों की कमी के चलते अंबानी के घर करती थीं खाना बनाने का काम, आज कर रही हैं बॉलीवुड पर राज

5. मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का सबसे मंहगा घर है. उनकी बेटी ईशा अंबानी की भव्य हवेली गुलिता भी कुछ ऐसी ही है. वर्ली में स्थित और एंटीलिया से कुछ मिनट की दूरी पर गुलिता, लगभग 450 करोड़ रुपये की है और 50,000 वर्ग फुट की हवेली है.

6. फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक, अभी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.5 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स पर उनकी कुल संपत्ति 89.2 बिलियन डॉलर है.

7. 2020 के अंत में, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता अंबानी एक बच्चे के माता-पिता बने. बाद में यह घोषणा की गई कि अंबानी परिवार ने बच्चे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी रखा है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी एक घंटे में कितना कमाते हैं? जवाब आपको हैरान कर देगा

8. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म गुरु धीरूभाई अंबानी के जीवन और सफलता की कहानी पर आधारित या प्रेरित है. इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

9. मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी अपनी दोनों ही बहुओं को बहुत लाड करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कहा भी था कि उन्हें दोनों पर गर्व है. दूसरी ओर नीता अंबानी भी अपनी बहू श्लोका से अच्छे संबंध निभाती हैं.

10. मुकेश अंबानी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है जिससे वह बचपन से ही पैसों का मोल समझे. एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया कि वह बच्चों को जेब खर्च के लिए 5 रुपये दिया करती थीं.

यह भी पढ़ें: भारत सहित एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बने Mukesh Ambani, जानें अडानी से कितना आगे