Mother’s Day 2023: हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day 2023) के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में हर किसी को इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. आपको बता दें कि इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. ये दिन मां को समर्पित होता है. एक मां अपने बच्‍चों की पर‍वरिश करने के साथ उसमें संस्‍कार पिरोने का काम करती है, उसके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए दिन-रात मेहनत करती है. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि यह पूरा दिन मां को समर्पित करें, ऐसे में हम आपके लिए 5 फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी मां (Mother’s Day 2023) के साथ देखकर इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jyeshta Amavasya 2023 Date: कब है जेठ की अमावस्या? जानें सुहागिनों के लिए क्यों खास है ये दिन

Mother’s Day Special Box Office Film

मिमी (Mimi)

फिल्म मिमी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. सरोगेसी को लेकर लोगों की दुविधा और नजरिए के साथ मां की ममता को दिखाती यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू गई. पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा के बेहतरीन अभिनय ने फिल्म को कामयाबी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

मॉम (Mom)

इस दिन के लिए फिल्म ‘मॉम’ बहुत ही खास है. सन् 2017 में आई दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की यह फिल्म (Mother’s Day 2023) मां के दिल और उसकी भावनाओं को बेहतरीन तरीके से पेश करती है. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना ने भी अहम किरदार अदा किया है.

यह भी पढ़ें: Jyeshta Month 2023: आज से शुरू हुआ ज्येष्ठ मास, भूलकर भी न करें एक महीने ऐसी गलतियां

पा (Paa)

फिल्म ‘पा’ में विद्या बालन ने ऑरो की मां की बेहतरीन भूमिका अदा की थी. फिल्म में ऑरो का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है. ऑरो प्रोजेरिया नाम की एक दुर्लभ अनुवांशिक स्थिति से पीड़ित था जिसकी मां का किरदार विद्या ने बेहद खूबसूरती से अदा किया.

बधाई हो (Badhai Ho)

फिल्म बधाई हो उन लोगों के लिए एक संदेश है जो अपनी मां और उसकी ममता को नहीं समझ पाते. एक अधेड़ उम्र की महिला जिसके पहले से जवान बच्चे हैं वह गर्भवती हो जाती है. सभी के विरोध के बावजूद वह अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए भरपूर कोशिश करती है. नीना गुप्ता ने इस फिल्म में मां की भूमिका निभाई है जिनके साथ आयुष्मान खुराना ने अहम किरदार अदा किया है.

यह भी पढ़ें: Guru Pushya Yog 2023: गुरु पुष्य योग के दौरान क्या करें और क्या न करें? जान लें वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम!

डार्लिंग्स (Darlings)

फिल्म डार्लिंग्स के जरिए आलिया भट्ट ने अपना ओटीटी डेब्यू किया. शेफाली शाह फिल्म में आलिया की मां का किरदार अदा करती दिखाई दी हैं. एक अपमानजनक वैवाहिक जीवन से अपनी बेटी को बचाने के लिए मां के रूप में शैफाली ने अपनी बेटी (आलिया) का भरपूर साथ दिया और उसके साथ एक खूबसूरत बॉन्डिंग भी शेयर की.