मौसम बदलने के साथ ही त्वचा संबंधी परेशानियां भी बढ़ जाती है. सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा हमारे त्वचा की नमी को चुरा लेती है. जिससे त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है. कई बार तो लोगों को पिंपल्स, मुहासे, ब्लैकहेड्स और दाग धब्बों की समस्या भी हो जाती है. इन स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के घरेलू उपाय करते हैं.

आप मूंग दाल का इस्तेमाल कर त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. मूंग की दाल न सिर्फ स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करती है बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाती है आप अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर में मूंग की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ज्यादा चुकंदर का सेवन करने वाले सावधान!, हो सकती है किडनी में पथरी

चेहरे की क्लींजिंग के लिए:

स्किन को क्लीन करने के लिए मूंग की दाल एक बेहतर उपाय है. इसके लिए मूंग की दाल को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल और दही मिला लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. सूख जाए तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे पानी से धो लें. इससे डेड स्किन दूर होती है और गंदगी चेहरे से हट जाती है.

मुंहासे के लिए:

मुहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल में गुलाब जल और अमरूद के पत्ते को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को त्वचा पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें इससे मुंहासे और दाग धब्बों की समस्या दूर होती है.

टैनिंग के लिए:

सर्दियों में सूरज की हानिकारक किरणों स्किन पर टैनिंग की समस्या को बढ़ा देती है. टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए ग्रीन टी में मूंग दाल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. अब प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई करें सूखने के बाद इसे धो दें. इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : केले और अंडे एक साथ खाने से होता है नुकसान, जान लें ज्यादातर लोग करते हैं इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.