Coconut Breaking Hacks: नारियल सेहत के लिए अधिक लाभकारी होता है.नारियल का इस्तेमाल खाने से लेकर स्किन केयर और कई दूसरे घरेलू कामों में किया जाता है. नारियल (Coconut) में इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम (Calcium) की मात्रा पाई जाती है. इसलिए नारियल का प्रयोग न केवल व्यंजनों में बल्कि मंदिर में प्रसाद के रूप में भी किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नारियल को छीलना सरल काम है. लेकिन पानी वाले नारियल को तोड़ना बहुत मुश्किल काम है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मजबूत रखें Immunity, खाने में शामिल करें ये 5 फूड प्रोडक्ट्स

अधिक लोगों की शिकायत होती है कि नारियल को छीलते या तोड़ते समय उनके हाथों में चोट लग जाती है. यदि आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको नारियल को तोड़ने या छीलने का आसान तरीका बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मजबूत रखें Immunity, खाने में शामिल करें ये 5 फूड प्रोडक्ट्स

पहले करें ये काम

-सबसे पहले आप नारियल को 5 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रख दें.

-इसके बाद आप नारियल को हाथों से रगड़ें और मिट्टी को साफ करें.

-सारी मिट्टी साफ होने पर इसे साफ पानी से धो लें और सूखने के लिए रख दें.

-इसके बाद ही आप नारियल से पानी निकालें.

यह भी पढ़ें: Methi Recipes: सर्दियों में खाएं मेथी से बनी ये 5 स्वादिष्ट डिशेज

नारियल तोड़ने के हैक्स

फ्रिज में रखने के बाद तोड़ें नारियल

अगर आप नारियल बहुत आसान तरीके से तोडना चाहते हैं तो नारियल को रातभर के लिए फ्रिजर में रख दें.इसके बाद जब नारियल जम जाए तो इस पर हल्के- हल्के हथौड़ा मारें.इससे नारियल सरलता से टूट जाएगा.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar बढ़ने पर आपका हाथ देगा ये संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

गैस पर नारियल पका लें

नारियल तोड़ने के लिए आप इस टिप्स को भी अपना सकते हैं. इसके लिए आप नारियल को गैस पर 2 मिनट तक सेंक लें.अब चाकू की सहायता से छिलके उतार लें और इसे बाद ऊपर की तरफ छेद करके पानी निकाल लें.जब पानी निकाल जाए तो आप नारियल पर हल्के से बेलन मारे. इससे नारियल आसानी से टूट जाएगा.