Happy Women Teachers Day Messages, Wishes in Hindi: 3 जनवरी के दिन सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई जाती है. सावित्री बाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका (The First Woman Teacher in India) थीं जो समाज सुधारिका (Social Worker) के तौर पर काम करती थीं. उन्होंने स्त्री अधिकारों और उनके लिए शिक्षा का प्रसार करने का काम किया. उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023 Wishes for Love in Hindi: अपने प्यार को दें नये साल की प्यारी सी विशेज

सावित्री बाई फुले की जयंती (Savitribai Phule Jayanti) के दिन को राष्ट्रीय महिला शिक्षिका दिवस (Women Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है. अगर आप उनसे इंसपायर हैं तो अपनी शिक्षिका को बेस्ट विशेज दे सकते हैं.

राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस पर दें बेस्ट विशेज (Happy Women Teachers Day Wishes)

1. जो बनाए हमें इंसान, जिनसे मिली हमें पहचान..

देश उस महान शिक्षिका को करता है प्रणाम

शिक्षिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023 Wishes for Best Friend in Hindi: अपने खास दोस्तों को भेजें नये साल की विशेज

2. गुमनामी के अंधेरे में महिलाओं की दी पहचान

महिलाओं को पढ़ने-लिखने का दिया सम्मान

उन महान शिक्षिका को उनकी जयंती पर शत-शत नमन

शिक्षिका दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Happy New Year Wishes for Boss in Hindi: न्यू ईयर की अपने बॉस को यहां से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं

3. मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए आपका

बहुत बहुत थैंक्यू मेरी टीचर

हैप्पी टीचर्स डे 2023

यह भी पढ़ें: New Year 2023 Resolution in Hindi: नए साल पर लें ये 4 संकल्प, जीवन में मिलेगी उन्नति

4. शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है

शिक्षा इंसान को उसकी पहचान बताती है

मेरे जीवन को बनाने के लिए हैप्पी टीचर्स डे

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023 Wishes for Family in Hindi: न्यू ईयर पर अपने परिवार को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

5. गुरु का महत्व कभी कम ना होगा,

जीवन में उनके जैसा कोई ना होगा

उनका सम्मान मेरे दिल में हमेशा रहेगा

उनके मार्गदर्शन से मेरा जीवन बनेगा

हैप्पी टीचर्स डे 2023