गर्मी एकदम से कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. बढ़ते तापमान से बचने के लिए लोग Window AC या फिर Split AC अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में एसी चलाने के बाद भी आपको पसीना-पसीना न होना पड़े उसके लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बेहतर कूलिंग के लिए एसी का इस्तेमाल करें. हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स की जानकारी देंगे जिनकी सहायता से आप अपने एसी से बेहतर कूलिंग पा सकते हैं.

यह भी पढ़े: बार-बार हैंग हो रहा है Smartphone, तो तुरंत अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक्स

इस मोड पर चलाएं एसी

आजकल जितने भी विंडो या फिर स्प्लिट एसी मॉडल्स आ रहे हैं, उन सभी में मल्टीपल कूलिंग मोड मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो ड्राई, कूल, फैन, हाॅट आदि. अगर आपको गर्मी के मौसम में बेहतर कूलिंग का एहसास चाहिए तो इस बात को जरूर सुनिश्चित करें कि आपका एसी कूल मोड पर चल रहा हो.

कूलिंग पर असर डालती है ये चीजें

आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका एसी फिल्टर क्लीन हो. एसी के साथ हमेशा यही सलाह दी जाती है कि बेहतर कूलिंग और एयर फ्लो के लिए हर 2 हफ्ते बाद अपने एसी फिल्टर्स को क्लीन यानी साफ करते रहे. साफ करने के पीछे यही कारण है कि फिल्टर वेंटस में किसी तरह की कोई डस्ट यानी धूल जमा न हो ताकि एयर फ्लो यानी हवा का फ्लो सही से हो सके और आप का कमरा अच्छे से ठंडा हो सके.

यह भी पढ़े: इन 5 कारणों से आपके Smartphone में लग सकती है आग, जानें बचाव का तरीका

रूम के साइज के हिसाब से होना चाहिए एसी

लो कूलिंग का सबसे बड़ा कारण है कि अगर आपका रूम बड़ा है और आपने कम टन की क्षमता वाला एसी लगा दिया है तो उससे कूलिंग पर असर देखने को मिलेगा. इसलिए जब भी आप नया विंडो एसी या फिर स्प्लिट एसी मॉडल खरीदें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि 100 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए 1 टन एसी, 150 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए 1.5 टन एसी और 200 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए 2 टन एसी कामयाब रहता है.

सीधे सूरज की रोशनी से दूर रखें अपना आउटडोर यूनिट

अगर आप स्प्लिट एसी मॉडल का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि गर्मियों के सीजन में अपने स्प्लिट एसी मॉडल के आउटडोर यूनिट को सीधे सूरज की रोशनी से बचा कर रखें क्योंकि सीधे सूरज की रोशनी पड़ने की वजह से भी कूलिंग पर असर देखने को मिलता है. आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप के एसी का आउटडोर यूनिट शेड के नीचे प्लेस हो ताकि आपका कमरा ठंडा रहे और एसी पर कोई फर्क ना पड़े.

बेहतर कूलिंग के लिए नहीं किया ये काम तो हो जाएंगे परेशान

अगर आप बेहतर कूलिंग चाहते हैं तो आपको अपने एसी को सही समय पर सर्विस कराना चाहिए. एसी सर्विस को इग्नोर करना यानी एसी की हेल्थ खराब करना और फिर अंततः गर्मी के मौसम में ठंडी हवा का अहसास नहीं मिलने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़े: आपके Smartphone का स्पीकर हमेशा रहेगा नया जैसा, बस माननी होंगी ये बातें