बादाम (Almond) के छिलकों के इस्तेमाल के बारे में कोई सोचता तक नहीं है. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन बादाम के छिलके आपकी त्वचा को खूबसूरत (Beauty) और बेदाग बना सकते हैं. अगर आप भी बादाम खाने से पहले इसका छिलका फेंक देते थे तो अब इसे स्टोर करके फेस पैक (Face Pack) बना हैं. आइए जानते हैं बादाम के छिलके से फेस पैक कैसे बनाएं और इसे लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें: चेहरे के डार्क स्पोट्स से स्किन हो गई है बेजान? तो इन खास टिप्स की लें मदद

बादाम के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं?

बादाम के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले बादाम के कम से कम 15 से 20 छिलकों को भिगोकर रख दें. इसे धूप में सुखा लें और फिर किसी एयर टाइट डिब्बे में भर कर रख लें.

बादाम के छिलके का फेस पैक बनाने की सामग्री

बादाम के छिलके का पाउडर – 2 चम्मच

बेसन – 2 चम्मच

गुलाब जल – आवश्यकता अनुसार

दही – 4 चम्मच

यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं Oily Skin से परेशान, तो ये एक चीज देगी चमत्कारी फायदे

बादाम के छिलके का फेस पैक बनाने का तरीका

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम के छिलके का पाउडर एक कटोरी में डालें, इसमें गुलाब जल मिलाकर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें.

तब तक इस मिश्रण में बेसन और दही मिलाएं. जब तक यह मिश्रण के रूप में अच्छी तरह से तैयार न हो जाए.

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बे हैं तो आप बादाम के छिलकों के इस फेस पैक में हल्दी और ओट्स भी मिला सकते हैं.

फेस वॉश से चेहरा साफ करने के बाद बादाम के छिलकों के फेस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं.

इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद स्क्रब की तरह मसाज करके इसे साफ कर लें.

फेस पैक को साफ करने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना न भूलें.

बादाम के छिलके का फेस पैक आप हफ्ते में 2 से 3 बार त्वचा पर लगा सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)