ऑयली स्किन से अक्सर हम ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि ऐसे में स्किन पर दाग-धब्बे होने लगते हैं. सुबह उठने पर चेहरा धोने से पहले अगर आपकी त्वचा पर तेल दिखने लगता है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन तैलीय या ऑयली (Oily Skin) है. ऐसा चेहरे पर सीबम के अत्यधिक प्रोडक्शन के कारण हो सकता है. अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो शहद (Honey) आपके काम आ सकता है. शहद में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो चेहरे से ऑयल को कम करने में मददगार साबित होते हैं. चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट पिए आंवले का चमत्कारी पानी, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

ऑयली स्किन के लिए शहद के फायदों की बात करें तो इसमें एंटीबैक्टीरियल एजेंट पाया जाता है जो स्किन पर पनपने वाले कई तरह के बैक्टीरिया को दूर करता है. इसके अलावा शहद में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण स्किन को इंफेक्शंस से बचाते हैं. वहीं, शहद बैक्टीरिया को बढ़ने से भी रोकता है. आप शहद को जस का तस भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

ओट्स और शहद

तकरीबन 2 चम्मच ओटमील या ओट्स (Oats) लें और उसे मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. अब कटोरी में ओट्स का पाउडर और उसमें 1 चम्मच भरकर शहद मिला लें. इस तैयार स्क्रब (Scrub) को चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं और फिर धो लें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार ही करें.

यह भी पढ़ें: एलोवेरा तेल के सही इस्तेमाल के तरीके से मिलेंगे 5 चमत्कारिक फायदें, जानें

शहद और हल्दी

ऑयली स्किन पर निखार लाने के लिए इस फेस पैक को तैयार करें. इसे बनाने के लिए एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद में आधा चम्मच हल्दी (Turmeric) मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह चेहरे को निखारने के साथ ही इंफेक्शंस को भी दूर रखता है.

यह भी पढ़ें: इन 4 Vitamins की कमी से चेहरे पर होते हैं पिम्पल

केले के साथ शहद

इस फेस पैक को बनाने के लिए लगभग डेढ़ चम्मच शहद में आधा केला मसलकर डाल दें. चेहरे को धोकर इस फेस पैक को तकरीबन 15 से 20 मिनट लगाकर रखें. इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. यह स्किन को जरूरी नमी देता है और एक्सट्रा तेल को दूर करता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें.