आज के दौर में सरकारी नौकरी हर किसी का सपना
है. जिसके चलते आजकल सभी लोग पलके बिछाकर भर्ती का इंतजार करते हैं. तो ऐसे लोग जो
सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है. जी हां वो भी उन्हें इंटेलिजेंस
ब्यूरो में नौकरी करने का मौका मिल सकता है. दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की तरफ से ग्रुप बी और ग्रुप सी के
पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो में इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट
सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II एग्जीक्यूटिव, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II, हलवाई कम कुक और केयरटेकर समेत कई पदों
पर भर्तियां की जाने वाली हैं. इस भर्ती के जरिया लगभग खाली पड़े 766 पदों को प्रतिनियुक्ति
के आधार पर भरा जाएगा. इस भर्ती में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन की ही सुविधा
उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें:RRC Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकल 1600 से ज्यादा वैकेंसी

वहीं वैकेंसी डिटेल की बात की जाए तो सबसे
ज्यादा पदों की संख्या असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II – 350 पद में
रखी गयी है. वही सबसे कम पद की बात की जाए तो केयरटेकर के 5 पद रखे गए हें. वहीं
इसके साथ साथ जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट एवं हलवाई-कम-कुक के
पदों पर भी भर्ती की जाएगी. तो चलिए आपको सभी पदों की संख्या के बारे में भी बता
देते हैं.

यह भी पढ़ें:IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पदों की संख्या

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I – 70 पद

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II – 350 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I
– 50 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II
– 100 पद

सिक्योरिटी असिस्टेंट – 100
पद

जूनियर इंटेलिजेंस (ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट) I – 20 पद

यह भी पढ़ें:ESIC Recruitment 2022:असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ( मोटर ट्रांसपोर्ट) II – 35 पद

सिक्योरिटी असिस्टेंट ( मोटर ट्रांसपोर्ट) – 20 पद

हलवाई-कम-कुक – 9
पद
केयरटेकर – 5 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) – 7 पद

वहीं अगर भर्ती से जुड़ी तारीखों की बात की
जाए तो 22
जून 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं इसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त
2022 निर्धारित की गयी है.