नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इन्होंने टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, फाइनेंशियल ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://register-delhi.nielit.gov.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: कब होगा RRB Group D का एग्जाम, कितने भरे जाएंगे पद, जानें सब कुछ

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, फाइनेंशियल कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से CA/ICWA/CS/MBA होना चाहिए. वहीं, सीनियर फाइनेंशियल कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CA/ICWA/MBA (Finance)/CS/SAS होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रेलवे में 15 साल के लड़कों के लिए बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

अगर आप स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की स्पीड 100/80 wpm हिंदी और इंग्लिश में होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Govt Jobs: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में निलकी बंपर भर्ती, 90 हजार तक सैलरी

जानिए वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, इनमें फाइनेंशियल कंट्रोलर 01, एडमिनिस्ट्रेटिव कम फाइनेंस ऑफिसर 02, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर 01, असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस 01, असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिन 03, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स 02, असिस्टेंट 05, स्टेनोग्राफर 07, जूनियर असिस्टेंट 05, साइंटिस्ट डी 03.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: रेलवे ने कई विभागों में निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना होगा क्योंकि अगर आपके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा. ऐसे में आप सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें.