जिन उम्मीदवारों ने आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 (RRC Group D Recruitment 2019) के लिए आवेदन किया था, उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की आरआरसी ग्रुप डी पदों के लिए एग्जाम डेट (RRC Group D Exam Date) आ चुकी है. अधिकारिक नोटिस के मुताबिक, आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा अस्थाई रूप से 17 अगस्त 2022 से और उसके बाद कई फेज में आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: बैंकों में क्लर्क की जॉब के लिए निकली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आरआरबी रेलवे भर्ती सेल की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएंगी. 7th CPC Pay Matrix के लेवल 1 के तहत कुल 1,03,769 पदों पर भारतीय रेलवे की अलग-अलग यूनिट में भर्ती की जाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए लगभग 1.15 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें: रेलवे में 15 साल के लड़कों के लिए बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

आरआरसी ग्रुप डी एडमिट कार्ड की तारीख

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि परीक्षा से लगभग 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर कॉल सेंटर के संबंध में कोई अपडेट नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: Govt Jobs: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में निलकी बंपर भर्ती, 90 हजार तक सैलरी

आरआरसी ग्रुप डी एग्जाम 2022 के बारे में जानें

आरआरसी ग्रुप डी एग्जाम 2022 में सामान्य विज्ञान, गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स से 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे. उम्मीदवारों को एग्जाम पूरा करने के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा. सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों का आधार बेस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भर्ती प्रक्रिया के नए अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in ही देखें.