अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश में है तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://pb.icf.gov.in/act/index.php पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Govt Jobs: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में निलकी बंपर भर्ती, 90 हजार तक सैलरी

इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कुल 876 रिक्तियां भरी जाएंगी. दसवीं पास इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन विंडो 27 जून 2022 को खुल चुकी है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 876 पद भरे जाने हैं. इसमें 276 पद फ्रेशर्स के लिए हैं. वहीं, 600 पद आईटीआई वालों के लिए.

शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

फ्रेशर के लिए- उम्मीदवार जिन्होंने 50 फीसदी नंबरों के साथ कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और विज्ञान/गणित विषय के रूप में पास किया है, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आईटीआई वालों के लिए- उम्मीदवार जिन्होंने 50 फीसदी नंबरों के साथ कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र हासिल किया हो, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

आयु सीमा के बारे में जानें

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयु 24 साल रखी गई है. अगर आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.

यह भी पढ़ें: ​​​UPSC Recruitment: यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इन तारीखों का रखें ध्यान-

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआती तारीख- 27 जून 2022

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 26 जुलाई 2022

फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि- 26 जुलाई 2022

परीक्षा की तारीख- अभी घोषित नहीं की गई

प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- अभी घोषित नहीं की गई