आज यानी 18 जून को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा. WTC के फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो चुकी है. इंग्लैंड की पिच आमतौर पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार होती है. भारतीय टीम इस मैच में तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी.

यह भी पढ़ें- 152 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के: डेब्यू मैच में शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को तहस-नहस किया

टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बढ़िया मिश्रण है. भारतीय पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बताया कि टीम का यह गेंदबाज फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. सचिन के मुताबिक, भारतीय टीम का ये गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर सकता है.

कौन है वह भारतीय गेंदबाज़?

सचिन ने ANI को बताया, “मुझे किसी ने बताया था कि जब एक गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करता है, तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े हो जाओ (हंसते हुए). मजाक के अलावा, बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, उनका एक्शन थोड़ा अजीब है, मैंने उन्हें नेट्स में खेला है. किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उनके एक्शन को पढ़ना काफी कठिन है”. सचिन नें कहा कि साउथैम्पटन की तेज़ पिच पर बुमराह और भी कारगर साबित हो सकते है.

IND v NZ: क्या बारिश में धुल जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल?

बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज अपनाएं यह रणनीति

सचिन ने कहा, “बुमराह के सामने बल्लेबज़ो को बड़ा शॉट खेलने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप अच्छे तरीके से सेट हो चुके है, क्योंकि यही उनकी ताकत है, इससे पहले कि कोई बल्लेबाज अपनी नजरे जमाएं, बुमराह अंदर आकर नॉकआउट पंच दे देते हैं”. सचिन के कहा कि शुरू के ओवर काफी महत्वपूर्ण हैं एक बार अगर आपकी आंखें जम जाती हैं तो बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को आप धीरे-धीरे समझ सकेंगे.

जडेजा और अश्विन को बनना होगा शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन

सचिन ने ANI से बातचीत के दौरान कहा, “इग्लैंड की कंडीशन स्पीनर्स के लिए अच्छी नहीं होती लेकिन इन्हीं पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सीधी गेंदों से काफी विकेट चटकाई हैं. भारतीय टीम के आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी कुछ इस प्रकार की गेंदबाज़ी करनी होगी. कई बार सीधी गेंद भी बल्लेबाज़ो को काफी तंग कर सकती है”. सचिन ने आगे बताया कि इंग्लैंड में स्पिनर्स हवा की मदद से बॉल को दोनों तरह घुमा भी सकते है.

ये भी पढ़ें: जडेजा-अश्विन साथ खेलते हैं तो कमाल करते हैं, आंकड़े देखें

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? एक भारतीय पांचवें पर