भारतीय टीम पहली बार हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक साउथैम्प्टन के एजियस बाउल स्टेडियम (Southampton’s Ageas Bowl) में खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.

पहले, इस फाइनल मुकाबले का आयोजन लॉर्ड्स मैदान पर होना था लेकिन साउथैम्प्टन के स्टेडियम परिसर में पांच सितारा (होटल) सुविधा के कारण ICC और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के लिए दोनों टीमों के लिए बायो-बबल तैयार करना आसान होगा.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया है ऐसा मैसेज तो फौरन कर दें डिलीट, सर्कुलेट हो रहा फ्रॉड मैसेज

गांगुली ने पीटीआई-भाषा के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हां फाइनल एजियस बाउल में खेल जाएगा.’’ भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट कटाया है. बाईपास सर्जरी के बाद चिकित्सा विश्राम पर चल रहे BCCI अध्यक्ष इस मैच को देखने के लिए इंग्लैंड जा सकते है.

साउथैम्प्टन की पिच इंग्लैंड की दूसरी पिचों की तुलना में धीमी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. गांगुली ने ‘इंडिया टुडे’ चैनल से कहा, ‘‘मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड जाऊंगा और उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को फाइनल में पछाड़ देंगे. न्यूजीलैंड की टीम वहां हम से पहले पहुंच जाएगी और वे इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलेंगे.’’

ये भी पढ़ें:  Saina Trailer: रिलीज हुआ साइना नेहवाल का ट्रेलर, जबरदस्त अंदाज में परिणीति खेलेंगी बैडमिंटन