WTC Final 2023 Weather: टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन शहर के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. इन दिनों इंग्लैंड में आमतौर पर बारिश और ठंड होती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

WTC Final 2023 को लेकर बड़ी खबर

अगर केनिंग्टन ओवल में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मैच बारिश की वजह से धुल जाता है या मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो ऐसी सूरत में  कौन सी टीम वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी लेकर जाएगी उसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. अगर 7 जून से 11 जून के बीच किसी भी दिन बारिश की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रुकावट आती है तो यह मैच भी 12 जून को होगा. मैच का नतीजा जानने के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में बल्लेबाजी में किसके नाम रहा सीजन का कौन सा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल के नाम चार रिकॉर्ड

बारिश के कारण धुला मैच तो ये टीम बनेगी चैंपियन

बारिश के कारण अगर रिजर्व डे यानी 12 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो आईसीसी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को संयुक्त विजेता घोषित करेगी. आईसीसी ने पहले ही 12 जून को रिजर्व डे रखा है ताकि बारिश के कारण कोई रुकावट आने पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का नतीजा तय किया जा सके. अगर 12 जून को भी बारिश का नतीजा नहीं आया तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: CSK IPL Finals Record: आईपीएल के फाइनल में चेन्नई का है तगड़ा रिकॉर्ड, हराना लगभग नामुमकिन

WTC Final 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क.