वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. उनके इस शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज भी जीती. ब्रॉड के 500 विकेट पूरे करने के साथ ही सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह साथ गेंदबाज जिमी एंडरसन को पछाड़कर इंग्लिश इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन जाएंगे? बता दें कि इसपर सबसे पहला जवाब खुद एंडरसन का ही आया है. 

अनुभवी जिमी एंडरसन ने कहा कि तेज गेंदबाजी के उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दो मैचों में ‘अभूतपूर्व’ गेंदबाजी की और उनके पास टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है. टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट का रिकार्ड एंडरसन के नाम है.

बता दें कि 38 साल के एंडरसन ने 153 टेस्ट में 589 विकेट लिए हैं. जबकि 34 वर्षीय ब्रॉड के 140 टेस्ट में 501 विकेट हैं. 

500 विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज 

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच से टीम से बाहर किये गये 34 साल के ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर इस प्रारुप में 500 विकेट पूरे किये. ब्रॉड टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन गये. उनसे पहले ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वाल्श और एंडरसन इस कारनामे को कर चुके है.

ICC का भी यही सवाल: ब्रॉड या एंडरसन 

सैतीस साल के एंडरसन ने कहा कि उनका यह साथी गेंदबाज प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ जिस तरह से उन्होंने पिछले दो मैचों में गेंदबाजी की है वह अभूतपूर्व है. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने काफी मेहनत की है और इसका पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है.’’

एंडरसन-ब्रॉड की कमाल की जोड़ी

एंडरसन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई भी विकेट की संख्या पर ध्यान दे रहा हैं. हमें साथ में मैच जीतना और उन क्षणों का जश्न मनाने में मजा आता है. हम टेस्ट में एक साथ गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, हमारे पास अच्छी समझ है.’’

मौजूदा श्रृंखला की तीसरे टेस्ट से पहले 152 मैचों में 589 विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा, ‘‘ अगर वह इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखे तो वह मुझ से ज्यादा विकेट लेगा. मैंने उसे यह कहते हुए सुना है कि वह मेरी उम्र तक क्यों नहीं खेल सकता है. वह शानदार लय में है और अभी काफी विकेट लेगा.’’