देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने दिल्ली की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि आज से 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीका नहीं लगेगा. केंद्र सरकार ने जो वैक्सीन भिजवाई थी वो खत्म हो गई है, इसलिए कुछ सेंटर्स को बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ब्लैक फंगस पर बोले राहुल गांधी, सरकार के कुशासन के कारण है ब्लैक फंगस बीमारी

यह भी पढ़ें- ‘हम आपके हैं कौन’ के म्यूजिक कंपोजर रामलक्ष्मण का निधन, लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें- ओडिशा में कभी भी बढ़ सकता है चक्रवात ‘यास’ खतरा, जिलों में जारी किया गया अलर्ट

यह भी पढ़ें- कृषि कानून पर बातचीत शुरू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम को लिखा पत्र

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बचे हुए डोज आज शाम तक खत्म हो सकते हैं. कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर्स बंद हो रहे हैं और हमने केंद्र सरकार से वैक्सीन की और डोज मांगी है. जैसे ही हमें वो उपलब्ध होंगी हम फिर से सेंटर्स युवाओं के लिए खोलकर उन्हें टीका लगाएंगे. सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है.

बता दें, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड के 2260 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 182 मरीजों की मौत हुई है. अब यहां टोटल केस 14,15,2019 है, जबकि 13,60,898 लोग रिकवर कर चुके हैं. दिल्ली में अब तक 23,013 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. दिल्ली में अब एक्टिव केस 31,308 हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक होगा राज्य, सीएम ने दिये निर्देश

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को डेट करने वालों के लिए बनाए हैं 7 नियम, जानें

यह भी पढ़ें- Video: शिल्पा शेट्टी ने बेटे को दिया खास तोहफा, बर्थडे बॉय ने दिया ऐसा रिएक्शन