तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat), ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर (Brig LS Lidder), लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lt Col Harjinder Singh), एनके गुरसेवक सिंह (NK Gursewak Singh), एनके जितेंद्र कुमार (NK Jitendra Kr), एल/नाइक विवेक कुमार (L/Naik Vivek Kumar), एल/नाइक बी साई तेजा (L/Naik B Sai Teja) और हवलदार सतपाल (Hav Satpal) शामिल थे. 

भारतीय वायु सेना ने खबर की पुष्टि करते बताया है कि एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत मौजूद थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. 

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अब तक घटनास्थल से चार शव बरामद किए जा चुके हैं और तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर घने कोहरे के चलते कम हुई दृश्यता के कारण एक जंगल में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत सहित कम से कम चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक अज्ञात व्यक्ति लापता है.

एएनआई ने बताया कि शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है. रावत भारतीय सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. वह रक्षा मंत्रालय के सलाहकार भी हैं. उन्होंने सेना प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले साल नव निर्मित पद ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें, दुर्घटनाग्रस्त Mi-17 हेलीकॉप्टर, जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार