कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का राजधानी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई. इसके साथ ही मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद किया गया था. अब उन्हें सामान्य तरीके से चालू कर दिया गया है.

Indian Railways का लोकल ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान, चलाई जाएंगी 204 स्पेशल ट्रेन

हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (DMRC) ने कहा था कि, लाल किला मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार बंद है. इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है. लेकिन स्टेशन के अंदर नहीं जा सकते हैं.

लेकिन अब लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी दोनों बंद कर दिया है. इसके साथ ही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में प्रवेश को बंद कर दिया है.

इसके अलावा बताया गया है कि अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिए गए हैं. सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही है.

बता दें, किसान प्रदर्शनकारी मंगलवार को लाल किला के प्राचीर तक पहुंच गए थे. वहीं, कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. मेट्रो से लेकर सड़क यातायात तक पूरी तरह से प्रभावित था.

भारत में कारोबार बंद करेगी TikTok, कर्मचारियों को भेजा गया ईमेल

राजधानी दिल्ली में जगह-जगह सुरक्षाबलों को लगाया गया है. इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.