क्राफ्टन ने 11 नवंबर को वैश्विक स्तर पर ‘PUBG मोबाइल’ को ‘PUBG: New State’ गेम के रूप में लॉन्च किया है. यह लेटेस्ट बैटल रॉयल गेम है और कंपनी द्वारा PUBG इंडिया को जारी करने के कुछ ही महीनों बाद इसे लाया गया है. ‘PUBG: New State’ iOS और Android दोनों तरह की डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इस नए गेम का टाइटल ‘बैटल मोबाइल इंडिया’ की तरह ही होगा और इसमें नेक्स्ट जनरेशन बैटल रॉयल एक्स्पीरिएंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने किया कॉल फीचर में बदलाव, जानें डिटेल्स

‘PUBG: न्यू स्टेट’ को पहले से ही अपने संबंधित ऐप स्टोर पर iOS और Android दोनों पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया गया था. अगर यूजर्स ने खुद को पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो वे अभी भी अपने डिवाइस ऐप स्टोर से गेम डाउनलोड कर सकते हैं.

PUBG: New State- डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका 

स्टेप 1: Android डिवाइस के लिए Google Play स्टोर खोलें या iOS उपकरणों के लिए Apple ऐप स्टोर पर जाएं. 

स्टेप 2: PUBG: New State को सर्च करें 

स्टेप 3: गेम डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: एक बार डाउनलोड पूरा होने के बाद, यूजर्स PUBG: New State खेलना शुरू कर सकते हैं

PUBG: New State 2051 की समयावधि में आधारित है, जिसका मतलब है कि घर, गाड़ियां, बंदूकें, त्वचा और कई अन्य UI एडवांस्ड होंगे. साथ ही गेम से 100 खिलाड़ियों को रॉयल बैटल मोड में खेलने का मौका मिलेगा, हालांकि और भी गेम मोड होंगे. क्राफ्टन ने एडवांस्ड बड़ी इमारतों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ एक क्लासिक एरंगेल ग्रीन मैप भी दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन बेच देते हैं? बेचने से पहले इन फायदों को जान लें

PUBG: New State ‘ट्रंक’ नाम का एक नया गेम फीचर भी लेकर आया है जो खिलाड़ियों को अपने और अपने साथियों के लिए हथियार, कवच और अन्य जरूरत के सामान को स्टोर करने का ऑप्शन देगा. ट्रंक किसी भी गाड़ी में पाया जा सकता है और खिलाड़ी अपने मुकाबले के लिए इसमें से हथियार बदल सकते हैं. खिलाड़ी गेम के दौरान ड्रोन भी उड़ा सकेंगे और ड्रोन स्टोर पर आइटम खरीद सकेंगे, जोकि कुछ नया है.

PUBG: New State को कम से कम Android 6.0, iOS 13 या iPadOS 13 पर चलने वाली डिवाइसेज पर डाउनलोड किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Facebook जल्द ला रहा है लाइव ऑडियो रूम फीचर, इस मजेदार अपडेट के बारे में जानें