बॉलीवुड एक्टर और पर्यावरणविद जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने 5G तकनीक के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका क्यों दायर की थी.

जूही चावला ने वीडियो में कहा, “हम 5G के खिलाफ नहीं हैं. हम उसका स्वागत करते हैं. आप इसे प्लीज लेकर आइए. हम बस इतना चाहते हैं कि अथॉरिटी 5G को सुरक्षित घोषित कर दे. हम चाहते हैं कि आप इस पर रिसर्च पब्लिक डोमेन में लेकर आएं. जिससे हमारा जो डर है वो निकल जाए. हम बस ये जानना चाहते हैं कि ये गर्भवती महिलाओं, बच्चों, पेड़-पौधों और जानवरों के लिए सुरक्षित है. हम सिर्फ यही पूछ रहे हैं.” 

जूही चावला ने देश में 5G वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसको खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट बे पब्लिशिटी बताया था और 20 लाख का जुर्माना लगाया था. 

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती या अंकिता लोखंडे नहीं तो फिर कौन था सुशांत सिंह राजपूत का ‘सच्चा प्यार’?