एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुनियाभर में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेज पर रखी कोका कोला की बोतल हटाकर पानी पीने की नसीहत दी थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद कम्पनी को 30 हजार करोड़ का भारी नुकसान हुआ. इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर मीम की झड़ी लग गई थी. अपने क्रिएटिव ऐड्स के लिए लोकप्रिय भारतीय कम्पनी, फेवीकॉल और अमूल भी इस विवाद पर कोका कोला की टांग खींचते नज़र आए.

यह भी पढ़ेंः SBI की इन टिप्स को अपनाएं और ऑनलाइन फ्रॉड से रहें सुरक्षित

अमूल ने कैसे उड़ाया कोका कोला का मजाक

देसी कम्पनी अमूल ने कोका कोला का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर दो लाइन का एक कोट शेयर किया. जिसमें कम्पनी ने लिखा कि अमूल नेवर पुश्ज असाइड (Amul never pushed aside) यानि अमूल को कभी साइड नहीं किया जा सकता. इसके साथ कम्पनी बताना चाहती थी कि अमूल हेल्दी प्रोडक्ट्स बनाता है जिन्हें कोई हटा नहीं सकता. साथ ही दूसरे कोट में Not bottling with anyone’s feeling (किसी की भावनाओं को बोतलबंद नहीं किया जा रहा) लिखा था.

यह भी पढ़ें- क्यों कहते थे मिल्खा सिंह को ‘फ्लाइंग सिख’? उन्होंने इस तरह बढ़ाई थी तिरंगे की शान

फेवीकॉल ने भी खींची कोका कोला की टांग

फेवीकॉल (Fevicol) ने ट्विटर पर एक प्रेस कान्फ्रैंस की मेज पर रखे फेवीकॉल के प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की है. जिसमें “ना बोतल हटेगी और फेल्यूएशन घटेगी” एक कोट लिखा था. फोटो के कैप्शन में कम्पनी नें हिन्दी के मशहूर गाने “हाए नी मेरा कोका कोका कोका” के कुछ लिरिक्स शेयर किए. इसपर लोग इन कम्पनियों की क्रिएटिव स्ट्रैटजी की प्रशंसा कर रहे है.

UEFA ने सभी खिलाड़ियों को लगाई फटकार

यूरोपीय फूटबॉल चैम्पियनशिप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए इस विवाद को लेकर UEFA ने सभी 24 टीमों के खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी भी कम्पनी के प्रौडक्ट को मेज से ना हटाने की नसीहत दी है. UEFA ने खिलाड़ियों को कहा की टेबल पर रखे प्रोडक्ट्स एक कारण के तहत वहां है.

यह भी पढ़ेंः Photos: खुशी कपूर की इन तस्वीरों के फैंस हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल