नये साल की शुरुआत हो चुकी है और हर कोई 2021 के स्वागत में जुटा है. पूरी दुनिया अपने-अपने ढंग से नये साल का सेलिब्रेशन कर रहे हैं लेकिन वाराणसी के घाट पर नये साल की नयी शुरुआत एक खास आरती के साथ हुई. वैसे तो यहां की आरती काफी फेमस है लेकिन आज की आरती नये साल की है और इस दिन को अच्छे से आरंभ करने के लिए आपको भी यह आरती देखनी चाहिए.

ANI के मुताबिक, ‘देखिए, 2021 के पहले दिन की शुरुआत वाराणसी के अस्सी घाट की आरती से हुई.’ वाराणसी के अस्सी घाट की आरती हर किसी को पसंद आती है लेकिन 1 जनवरी 2021 की सुबह इस खास आरती के कई मायने हैं. 2020 में होने वाली कई बुरी चीजों से परेशान लोगों को 2021 से काफी उम्मीदें हैं. 

बता दें, कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू के बावजूद नये साल के सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रही है. हर किसी ने नये साल का स्वागत अपने-अपने ढंग से किया और इस साल के सेलिब्रेशन की खुशी इसलिए भी है क्योंकि हर कोई 2020 में आए कोरोना वायरस संक्रमण से परेशान था.