National Youth Day Speech and Essay in Hindi: राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) जयंती भी मनाई जाती है. यह दिन पूरी तरह से युवाओं (Youth) को समर्पित है. इस दिन स्कूलों और संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जहां कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ बड़े भी हिस्सा लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध और भाषण के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: National Youth Day 2023 Date: कब है राष्ट्रीय युवा दिवस? स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार पढ़ें

राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध लिखते समय इन पंक्तियों को अपने निबंध में जरूर शामिल करें. यह आपके निबंध को बहुत प्रशंसनीय बना देगा.

1. राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 जनवरी 1984 को मनाया गया था और तब से यह हर साल मनाया जाता है.

2. भारत की जनसंख्या की औसत आयु 28 वर्ष है ऐसे में भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है.

3. देश के राजनीतिक और आर्थिक वातावरण के लिए युवा भाग्य का महत्व बहुत अधिक है. भारत सरकार युवाओं की मांगों और आकांक्षाओं की अनदेखी नहीं कर सकती है.

4. राष्ट्रीय युवा दिवस पर, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में छात्रों को शांति, नेतृत्व, एकता, बहादुरी, साहस और आत्म-बलिदान के बारे में सिखाया जाता है.

5. राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य भारत के युवाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता और ज्ञान पैदा करना है.

यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद के बारे में ये अनोखी बातें, नहीं जानते होंगे आप

स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है. राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर हम लेकर आए हैं – राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण, जिसे आप अपने स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में दे सकते हैं.

1. युवाओं को स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए, इससे न केवल समाज और देश को लाभ होगा, बल्कि उस व्यक्ति के जीवन में भी सुधार होगा.

2. राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति एकजुट, प्रोत्साहित, प्रेरित और सक्रिय करना है.

3. स्वामी जी ने कहा था कि भारत युवाओं का देश है और स्वामी जी से बढ़कर इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत कोई और नहीं हो सकता.

4. देश के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है.

5. 1985 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस अर्थात 12 जनवरी के दिन रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय तथा उनके शाखा केन्द्रों पर स्वामी जी के प्रति बड़ी श्रद्धा से इसका आयोजन किया जाता है.