झारखंड में 22 अप्रैल यानी आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है जो 29 अप्रैल तक रहेगा. लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद होंगे. राज्य सरकार के अंतर्गत आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं इस समय स्थगित हो गया है, सूबे में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया. कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य में नए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक

ANI के मुताबिक, झारखंड में आज से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. सभी धार्मिक स्थान खुले रहेंगे लेकिन भक्तों को जाने की इजाजत नहीं होगी.

राज्य सरकार ने बताया है कि चिकित्सिक सुविधाएं, खाद्य पदार्थ की चीजों का आना-जाना, दुग्ध वाहन और भी जरूरी चीजों को लागू रखा जाएगा. किसी को डॉक्टर के पास जाना हो, वैक्सीन लगवाना हो या फिर कुछ जरूरी काम से जाना हो तो ई-पास रखना अनिवार्य है.

बता दें, झारखंड में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,969 नए मामले सामने आए, जिसमें से 45 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,72,315 लोगों के संक्रमित और संक्रमण से कुल 1547 लोगों के मरने की खबर है.