IND vs NZ 1st T20 Ranchi Weather Report in Hindi: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी 2023 से 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. चलिए मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20 Ranchi Weather Report in Hindi) मैच के दौरान कैसा मौसम रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: JSCA International Stadium Complex Ranchi Pitch Report in Hindi: रांची के JSCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच के दौरान ऐसा रहेगा रांची का मौसम (IND vs NZ 1st T20 Ranchi Weather Report in Hindi)

टीम इंडिया अपनी टी20 सीरीज की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तापमान उच्च 20 सेंटीग्रेड रह सकता है, जबकि सूर्य के अस्त होते ही ये घटकर 15 से नीचे जा सकता है. मैच के दौरान 74 प्रतिशत आर्द्रता है, जिसका मतलब है कि खेल के दौरान ओस एक प्रमुख कारक है.

यह भी पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, T20 के बाद ODI में भी बनी नंबर वन टीम, देखें ताजा ODI Team Ranking

रांची के JSCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (JSCA International Stadium Complex Ranchi Pitch Report in Hindi)

रांची का JSCA स्टेडियम एक बड़ा मैदान है. इसके चलते स्पिनर की भूमिका अहम हो जाती है. ट्रैक स्पिनरों को ग्रिप और टर्न भी देता है. लंबी बॉउंड्री के चलते बल्लेबाज सीमा पर कैच आउट भी होते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा ने इस पिच का बखूबी फायदा उठाया है. आईपीएल 2014 में, उन्होंने आयोजन स्थल पर सिर्फ चार मैचों में आठ विकेट चटकाए थे. टी20 मुकाबलों में ज्यादातर मौकों पर 150 रन के आस पास का स्कोर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20I Series Schedule, Squad, Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग चैनल जानें

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल,पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, उमरान मलिक, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर