IND vs NZ 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20I) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 21 रन से जीता. बता दें कि ये मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम काॅम्पलेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई. न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ वो अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: ND vs WF Dream11 Prediction in Hindi: लोगन वैन बीक को बनाएं कप्तान, देखें सेडॉन पार्क हैमिल्टन की पिच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: VIDEO: वॉशिंगटन सुंदर ने ‘सुपरमैन’ बन लपका धांसू कैच, जिसने देखा रह गया सन्न

न्यूजीलैंड ने 21 रन से भारत को दी मात (IND vs NZ)

इस टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई और 21 रन से मुकाबला हार गई.

न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलेन ने 23 बाॅल खेलकर 35 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन काॅनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 बॉल में 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा. इनके अलावा डेरिल मिशेल की पारी भी लाजवाब रही. उन्होंने नाबाद 30 बॉल पर 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़े. इस तरह न्यूजीलैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, T20 के बाद ODI में भी बनी नंबर वन टीम, देखें ताजा ODI Team Ranking

177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 6 बॉल पर 7 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 5 बॉल पर 4 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने 34 बॉल खेलकर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 बॉल पर 21 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. दीपक हुड्डा की बात करें तो उन्होंने 10 बॉल पर 10 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. वॉशिंगटन सुंदर ने मैच जिताने की खूब कोशिश की और 28 बॉल पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मेहा पटेल? भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की दुल्हनिया

दोनों टीमों की प्लेइंग XI (IND vs NZ Playing XI)

टीम इंडिया

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर