आईपीएल 2021 के 7 अक्टूबर वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में केकेआर ने राजस्थान को 86 रनों से हरा दिया और राजस्थान को 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद और भी बढ़ी है, अब शायद ही केकेआर प्लेऑफ में जाने से रुक पाए.

यह भी पढ़ें: IPL: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, शानदार रही KL राहुल की कप्तानी पारी

राजस्थान की टीम को ये मैच जीतने के लिए 172 रन चाहिए थे लेकिन पहले ही ओवर में उनके लिए मुश्किल हो गई. यशस्वी जायसवाल पहले ही आउट हो गए और उसके बाद धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे. कुछ समय बाद 35 रनों पर 7 विकेट हो गए थे. कोलकाता की ओर से शिवम मावी ने 4 विकेट लिए वहीं राजस्थान की ओर सिर्फ राहुल तेवतिया ने अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: IPL रिटायरमेंट पर बोले एमएस धोनी- अगले साल भी पीली जर्सी में नजर आऊंगा

बता दें, केकेआर की टीम ने इस बड़ी जीत के साथ अपने रनरेट में सुधा किया है. इसके साथ टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ी है. अब शुक्रवार को मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला है मुंबई को हैदराबाद को 170 रनों से हराना होगा, ऐसे में ये लक्ष्य हासिल करना मुश्किल भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर एक्सप्रेस’ उमरान मलिक का पूरा बायोडाटा देखें, कुछ दिन पहले तक नेट बॉलर थे