इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के तीसरे दिन और टूर्नामेंट के चौथे मैच में IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) डेब्यू मैच खेलेंगे. दोनों नई टीमों का ये पहला मैच होगा. ऐसे में दोनों ही टीम अपना पूरा दमखम लगाने के लिए तैयार है. गुजरात और लखनऊ टीमों की भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में होगा. दोनों के बीच टॉस शाम 7 बजे और मैच शाम 7.30 शुरू होगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: ऋषभ पंत की दिल्ली टीम को लगा झटका, ये प्लेयर का खेलना मुश्किल

अब तक IPL 2022 में तीन मैच हुए हैं. जिसमें कोलकाता ने चेन्नई को, दिल्ली ने मुंबई को और पंजाब ने बैंगलुरु को हराया है. अब गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीम जीत के साथ आईपीएल में शुरूआत करना चाहेंगे. ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होनेवाला है.

आपको बता दें, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं.

यह भी पढ़ेंः वो मैच जब वानखेड़े में केएल राहुल के रौद्र रूप का शिकार हुए थे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का मैच काफी अहम होगा क्योंकि इससे उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद होगी. वहीं, हार्दिक इस लीग में कप्तान हैं तो टीम की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभानी होगी. बतौर बल्लेबाज से ज्यादा हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी पर सभी की नजर होगी.

शुबमन गील गुजरात की टीम से खेल रहे हैं तो उनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, वह पहले भी आईपीएल के जरिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपना दावा पेश करने की बात कर चुके हैं.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला पिछले कई सीजनों से अच्छा चला है हालांकि, कप्तान के रूप में पंजाब को सफलता दिलाने में चूक गए थे. लेकिन इस बार लखनऊ की टीम की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों पर फैंस की नजर होगी.

यह भी पढ़ेंः RCB vs PBKS: आरसीबी ने हार के बावजूद भी तोड़ा IPL इतिहास का सबसे पुराना ये रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर भी सब की नजर होगी. पहले वह हैदराबाद की ओर से खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था. अब गुजरात की टीम से खेल रहे हैं तो उनसे काफी उम्मीदें हैं.

हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई पर भी सभी की नजरें होंगी. पिछले टी-20 विश्व कप में स्पिनर्स के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. रवि बिश्नोई लखनऊ के लिए एक बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वह टी-20 विश्व कप टीम में भी अपनी जगह को लेकर दावा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः MI-DC मैच के दौरान भड़का फैन, बोला- 3 हजार की टिकट, कम से कम सीट तो अच्छी देते

पहली बार पंड्या बंधु एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल फैन्स के लिए यह मुकाबला देखना भी काफी दिलचस्प रहेंगा. अब तक क्रुणाल और हार्दिक दोनों मुंबई के लिए खेल रहे थे.