शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक खोजना काफी आसान काम नहीं है. लेकिन थोड़ी बहुत मेहनत और रिसर्च के बाद हम एक ऐसी कंपनी का पता लगा सकते हैं. जिसका बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है. जब हमें ऐसी कोई कंपनी मिल जाती है तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पैसे कमाने के लिए सिर्फ हमें शेयरों को खरीदना और बेचना ही नहीं होता बल्कि इसके लिए हमें इंतजार भी करना पड़ता है. कहना का मतलब यह है कि कुछ अच्छे शेयर को खरीदने के बाद उसमें लंबे समय तक बने रहने के बाद ही हम अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.

अब कई लोगों को ये मेथड समझ ना आया हो तो इस लंबे अवधि के निवेश के फायदों को समझने के लिए आइए हम आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर भाव पर एक नजर डालते हैं.

यह भी पढ़ें: PF बैलेंस चेक करने के ये हैं 4 आसान तरीके, SMS करें या मिस्ड कॉल

इस केमिकल स्टॉक की बात करें तो इसमें 2021 से अब तक करीब 47 फीसदी का रिटर्न दिया गया है जबकि पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस टाइम पीरियड में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसके साथ ही अगर पिछले 5 साल के इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इस अवधि में लगभग 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह अगर हम इसके पिछले 1 दशक के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्टॉक 26 अगस्त 2011 को 10.83 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 27 अगस्त 2021  को यह 926.80 रुपये पर बंद हुआ. इसका मतलब यह है कि पिछले 10 साल के बाद अब इस स्टॉक में करीब 85 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है.

यह भी पढ़ें: Zomato का IPO अगले हफ्ते आएगा, जानें इसके बारे में जो आप जानना चाहते हैं

इस प्रदर्शन से साफ होता है कि जो इन्वेस्टर इस शेयर में जितने ज्यादा देर तक बना रहेगा उसको उतना ही ज्यादा फायदा हो सकता है.

वहीं एक और उदाहरण से जाने तो अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वर्तमान में उसको 1.46 लाख रुपये मिलते. इसी तरह किसी ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसको 1.70 लाख रुपये मिलते.

वहीं अगर किसी ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो वो आज 6 लाख रुपये कमा सकता था, वहीं अगर किसी ने आज से 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और वो उस स्टॉक में बना रहता तो आज उसके 1 लाख रुपये 85 लाख रुपये हो जाते.

यह भी पढ़ें: Gold में निवेश करने वालों के लिए अच्छा मौका, जानें कहां और कैसे मिलेगा सस्ता सोना?