दिल्ली वासियों को भीषण
गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. जुलाई के
पहले ही दिन यानी 1 जुलाई को गर्मी ने बीते 90 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जुलाई के महीने में इतना गर्म दिन 90 सालों के बाद देखा गया है, हालांकि अब मौसम में
कुछ राहत देखने को मिल सकती है, दिल्ली के कई इलाकों में बूंदा-बांदी के साथ
तापमान कम हो सकता है लेकिन उमस बढ़ने के भी आसार हैं.

Coronavirus update: देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंचा

साल 1931 की जुलाई में हुआ था इतना अधिक
तापमान

दिल्ली में जुलाई के
पहले दिन तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया था, जो  सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग के मुताबिक, इससे पहले एक
जुलाई 1931 को तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा था. जुलाई में दो बार 5 जुलाई 1987 और 2 जुलाई 2012 को 43.5 डिग्री
तापमान दर्ज किया गया था. वहीं अगर गुरुवार की बात करें तो दिल्ली के मंगेशपुर में
तापमान 45.2 डिग्री पर पहुंच गया, साथ ही नजफगढ़ में 44 डिग्री, पीतमपुरा में 44.3 डिग्री दर्ज किया गया
था.

ये भी पढ़ें: जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन, बच्चों के लिए सुरक्षित, जानें इसके बारे में सबकुछ

क्या अब गर्मी से
मिलेगी राहत

मौसम विभाग के एक
अधिकारी, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर
मिल सकती है. कुछ समय  के लिए बादल छा सकते हैं. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल
भरी गर्म हवाएं चल सकती है. हालांकि कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने के भी आसार है.
वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना भी
है. दिल्ली में बूंदाबांदी दो दिनों जारी रहेगी. 4 जुलाई से मौसम फिर से गर्म हो सकता है. साथ ही मौसम
विभाग ने यह अंदेशा जताया है कि 7 जुलाई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही
रहेगा.

ये भी पढ़ें: 21 वर्षीय तैराक माना पटेल ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

जुलाई के महीने में पूरी होगी बारिश की कमी

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक
महेश पलावत ने बताया कि मॉनसून 7 जुलाई तक राजधानी में आ जाएगा. जून में हुई कम
बारिश की कमी को मॉनसून जुलाई में पूरा कर सकता है. जुलाई के महीने में हर साल अच्छी खासी
बारिश होती है. इस महीने में सामान्य तौर पर राजधानी में 210.6 मिलीमीटर बारिश होती है.
वहीं अगस्त के महीने में दिल्ली में सबसे अधिक, 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है.

ये भी पढ़ें: बिकरू कांड को एक साल: कहानी ‘विलेन’ विकास दुबे की, फिल्मी कीड़ा जो हत्यारा बन गया