भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं, इन आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 46,617 नए मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 59,384 मरीज कोरोना से उभरे हैं, जबकि 853 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. देश में अब तक कुल 4,00,312 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. 

नए मामले आने के बाद देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके कुल लोगों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है, कोरोना से उभरने वालों की कुल संख्या 2,95,48,302 है और सक्रिय मामले 5,09,637 हैं. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 34,00,76,232 डोज लगाई जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन, बच्चों के लिए सुरक्षित, जानें इसके बारे में सबकुछ

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन डोज़ लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.01% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48% है. 

बता दें कि भारत में 1 जुलाई को कोरोना वायरस के 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए, गुरुवारतक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: बिकरू कांड को एक साल: कहानी ‘विलेन’ विकास दुबे की, फिल्मी कीड़ा जो हत्यारा बन गया