Guru Purnima 10 Lines in Hindi: हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत बड़ा महत्व है. यह दिन गुरुओं को समर्पित है. इस दिन गुरुओं की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने से बहुत लाभ मिलता है. गुरु पूर्णिमा आषाढ़ पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. दरअसल, महर्षि वेद व्यास का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा के दिन हुआ था और उन्हें दुनिया के पहले गुरु का दर्जा दिया गया है. इसीलिए महर्षि वेद व्यास के सम्मान में आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023, सोमवार को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर हम आपके लिए 10 पंक्तियां लेकर आएं हैं जो गुरु को समर्पित है.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima Essay in Hindi: गुरु पूर्णिमा पर अपने निबंध में शामिल करें ये पंक्तियां, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Guru Purnima 10 Lines in Hindi

1) गुरु पूर्णिमा के त्यौहार को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

2) गुरु दो शब्दों से मिलकर बना है, ‘गु’ का अर्थ है अंधकार और ‘रु’ का अर्थ है अंधकार को नष्ट करने वाला.

3) गुरु वह है जो आपके अंदर के अंधेरे को नष्ट कर देता है और उज्ज्वल मार्ग दिखाता है.

4) इसी दिन भगवान शिव ने सप्त ऋषियों को योग सिखाया था और पहले गुरु बने थे.

5) व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्व आजीवन रहता है.

6) गुरु हमें ज्ञान देने के साथ-साथ जीवन जीने का सही तरीका भी बताते हैं.

7) अधिकांश धर्मों में आध्यात्मिक शिक्षक होते हैं जिन्हें हम भगवान के समान मानते हैं.

8) इस दिन लोग अपने आध्यात्मिक गुरु के आश्रम जाते हैं और उनके दर्शन कर उन्हें उपहार देते हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima Speech in Hindi: इस गुरु पूर्णिमा अपने गुरु को समर्पित करें ये भाषण, खूब होगी तारीफ

9) संस्कृत विद्यालयों और प्राचीन विषयों के शिक्षण संस्थानों में “गुरु-शिष्य” परंपरा आज भी जारी है, जहां यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

10) सतगुरु, जय गुरुदेव और स्वामी अड़गड़ानंद आदि महान आध्यात्मिक शिक्षक हैं जो लोगों को जीवन में शांति और सफलता का मार्गदर्शन करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)