देश कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों से जूझ रहा था कि तभी चक्रवात ताऊते तूफान ने तहलका मचा दिया. अभी वो तूफान थमा ही था कि अब खबरें हैं कि चक्रवात यास भी आने वाला है. ओडिशा के कई जिलों में सरकार द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही नौसेना और तटरक्षक बलों को भी तैनात कर दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह चक्रवात 26 मई को आने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून पर बातचीत शुरू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम को लिखा पत्र

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में बीजेपी के खर्च का ब्यौरा, स्टार प्रचारकों के विमान पर लगाए गए 24 करोड़

PTI के मुताबिक, यास चक्रवात के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका है और इसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार (21 मई) को भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है. ओडिशा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि अगर चक्रवात ‘यास’ का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है.

उन्होंने आगे बताया, हालांकि अभी तक मौसम विभाग ने चक्रवात के संभावित, मार्ग, इसकी गति, तट से टकराने की जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सरकार अपनी तरफ से तैयार है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार (20 मई) को कहा था कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. यह 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का पुराने गढ़ में लौटने का रास्ता साफ, भवानीपुर सीट के MLA ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ेंः कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद पुस्तैनी खेती में तलाशा रोजगार