14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिंदी भारत की राजभाषा होगी, इसके बाद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. सोशल मीडिया में सभी इस दिन पर अपने-अपने तरीके एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच क्राइम पेट्रोल एक्टर अनूप सोनी ने भी एक ट्वीट किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

अनूप सोनी ने किया हिंदी दिवस पर ट्वीट

टीवी एक्टर और एंकर के रूप में पहचाने जाने वाले अनूप सोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हिंदी दिवस पर इन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिस देश में अंग्रेजी ग़लत बोलने पर मज़ाक उड़ाया जाता, छोटा महसूस कराया जाता है और हिंदी ग़लत बोलने वालों को cute कहा जाता है उस देश के वासियों को हिंदी दिवस की बधाई. #हिंदी_दिवस #हिंदीहैंहम #HindiDiwas2020’

आपको बता दें कि अनूप सोनी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की है. इन्होंने अपने करियर की शुरूआत ‘सी हॉर’ और ‘साया’ जैसे सीरियल से की थी. इसके बाद इन्होंने कई सीरियल में काम किया लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इन्हें ‘बालिका वधू’ सीरियल में मिली. इसके अलावा इन्होंने टीवी शो क्राइम पेट्रोल में एंकर के तौर पर भी काम किया है.