केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई. वहीं इस दर्दनाक हादसे में दो पायलटों की भी मौत हो गई. इस मामले में कोझिकोड एयरपोर्ट पर तैनात एक CISF जवान ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि विमान नीचे गिरते ही मलबे में तब्दील हो गया.

कोझिकोड एयरपोर्ट पर ड्यूटी के लिए तैनात CISF जवान अजीत सिंह ने बताया कि, उन्होंने हादसे को अपनी आंखों से देखा, कैसे विमान लैंडिंग कर रहा था और अचानक से खाई में जा गिरा.

CISF में ASI अजीत सिंह ने कहा, ‘वह राउंड पर निकले थे उस समय शाम के 7.30 बज रहे थे. वह एयरपोर्ट के इंमरेंजी गेट पर खड़े थे और अपने एक साथी से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, तभी एक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग कर रहा था, लेकिन उसी समय वह असुंतलित हो गया और पैरामिटर रोड की तरफ जा गिरा.

उन्होंने बताया कि, घटना को देखते ही मैंने कंट्रोल रूम को सूचना दी, तब तक विमान गिर चुका था. मैंने सभी विभागों को सूचना दी. इसके साथ ही रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. सभी CISF जवान समेत मेडिकल टीम और बचाव दल वहां पहुंचे और जो लोग विमान में दब गए थे उन्हें निकालने का काम शुरू किया गया.

बता दें, हादसे के बाद इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है. शनिवार सुबह को घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे और इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके लिए AAIB ने विमान से डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट व्हाइस रिकॉर्डर प्राप्त कर लिया है.