विदेश घूमने (Foreign Tour) जाना हर किसी का सपना (Dream Trip) होता है. ऐसे में अगर आप भी विदेश घूमने जाने की चाहत रखते हैं, तो यह खबर आपको काफी खुश कर देगी. जी हां, अगर आप अपने बजट में न्यूयॉर्क (New York), पेरिस (Paris) या फ्रैंकफर्ट जैसे जगहों पर जाना चाहते हैं, तो आपकी यह इच्छा बहुत जल्द पूरी हो सकती  है. दरअसल, टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने अगले साल फरवरी से मुंबई को न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट से जोड़ने वाली नई उड़ान सेवाएं शुरू करने का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते मुंबई से न्यूयॉर्क तक की उड़ाने अगले साल 14 फरवरी से शुरू कर दी जाएंगी. इसी के साथ साथ दिल्ली को कोपेनहेगन, मिलान और वियना से जोड़ने वाली नॉन-स्टॉप फुल सर्विस कैरियर उड़ानों को फिर से शुरू करने की भी घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: Flight News: DGCA ने जारी की नई गाइडलाइंस, सफर करने से पहले जान लें

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया में जोड़ी जाने वाली तीनों मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट सर्विस दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए एयर इंडिया की मौजूदा उड़ानों की पूरक होंगी. इससे एयर इंडिया की भारत-यूएस एयरवे प्रति सप्ताह 47 नॉन-स्टॉप उड़ानें भर सकेंगी. इसके साथ ही यूरोप के लिए एयर इंडिया 1 फरवरी से चार साप्ताहिक दिल्ली-मिलान मार्ग जोड़ेगी और क्रमशः 18 फरवरी और 1 मार्च, 2023 से दिल्ली-वियना और दिल्ली-कोपेनहेगन प्रत्येक पर तीन-साप्ताहिक उड़ानें शुरू होंगी. इसके अलावा, मुंबई से अगली तिमाही से पेरिस (तीन बार/सप्ताह) और फ्रैंकफर्ट (चार बार/सप्ताह) के लिए भी नई उड़ानें शुरू करने की योजना तैयार है.

यह भी पढ़ें: Flight Booking: मात्र 100 रुपये में तय करें हवाई सफर! IRCTC दे रहा है मौका

अगर एयर इंडिया की सर्विस की बात की जाए, तो ये सभी उड़ानें एयर इंडिया के B787-8 ड्रीमलाइनर विमान द्वारा संचालित की जाएंगी. जिसमें 18 बिजनेस क्लास और 238 इकोनॉमी क्लास की सीटें उपलब्ध हैं. इन उड़ानों को फिर से शुरू करने के साथ, एयर इंडिया ने कहा कि वह यूरोप के सात शहरों में 79 साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें, ब्रिटेन के लिए 48 उड़ाने और कॉन्टिनेंटल यूरोप के लिए 31 उड़ान सेवा देगी. एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि ‘पेरिस और फ्रैंकफर्ट, उस यात्रा में एक और कदम है, जो हमारे विमान बेड़े के विस्तार के साथ तेज होगा. यह भारत के ग्लोबल नेटवर्क को और मजबूत करेगा’