बिग बॉस के 14वें सीजन में पहला वीकेंड का वार आया और इसमें सलमान खान घर के सभी नये सदस्यों से नाराज होते दिखे. इसके साथ ही सदस्यों ने मुंबई इंडियन्स के तीन खिलाड़ियों के साथ मस्ती की और निक्की तंबोली को सीनियर्स में शामिल किया गया जिससे घर के कुछ सदस्य खुश तो कुछ नाराज से नजर आए.

वीकेंड के वॉर में रविवार को सीनियर्स द्वारा निक्की को कंफर्म सदस्य बनाए जाने पर एजाज़ खान विरोध करते हैं, इसी को लेकर एजाज़ के साथ सिद्धार्थ और गौहर की बहस हो जाती है. घऱ में उपस्थित फ्रेशर्स के खराब प्रदर्शन पर सलमान खान भड़क जाते हैं. इसके बाद वे घर के सभी 10 सदस्यों को बैग पैक करके घर से निकलने की बात कहते हैं. सीनियर्स ने भी फ्रेशर्स को हिदायत दी कि उन्हें टास्क को नजदीकी के साथ समझना चाहिए. इसपर फ्रेशर्स बोलते हैं कि उन्हें टास्क समझने में परेशानी होती है, इसपर गौहर उन्हें बताती हैं कि उन्हें टास्क को समझने के लिए दिमाग का यूज़ करना चाहिए.

बिग बॉस 14 में आने वाले सभी सदस्य.

टीवी सीरियल छोटी सरदारनी घर में सभी सदस्यों से मिलने आते हैं. सलमान खान सदस्यों को बताते हैं कि सीरियल के लीड स्टार्स मेहर और सरबजीत उनके साथ गेम खेलेंगे. इसके साथ ही उन्हें टास्क भी दिया जाएगा. दोनों गेस्ट इस टास्क के विनर घोषित करेंगे और जीतने वालों को इनाम मिलेगा. पवित्रा पुनिया घरवालों को बिग बॉस की तरफ से दिए गए टास्क को पढ़कर सुनाती हैं. टास्क में फ्रेशर्स को अपने आप को रैंक करना होता है. सीनियर्स का मानना है कि फ्रेशर्स ने इस टास्क में अपने लिए स्टैंड लिया और वे इस खेल से खुश नहीं हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर के फ्रेशर्स का रिपोर्ट कार्ड तैयार करते हैं. इसमें 6 स्टेटमेंट होते हैं, जिनपर सीनियर्स अपनी राय रखते हैं. सलमान खान घर की नई सीनियर निक्की तंबोली को घर के नए सदस्यों की गलतफहमी के बारे में बताते हैं, इसके बाद सलमान घर के सभी फ्रेशर्स से दूसरे सदस्यों की गलतफहमी के बारे में बताते हैं.

अंत में सलमान खान आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, क्रणाल पांड्या और ईशान किशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिलवाते हैं. सलमान तीनों क्रिकेटर्स से कुछ सवाल-जवाब करते हैं और इसके बाद खिलाड़ी घर के सदस्यों से बात करते हैं. सभी सदस्य इन खिलाड़ियों के साथ गेम खेलते हैं. इस गेम में तीनों क्रिकेटर्स घरवालों से क्रिकेट की भाषा में सवाल करते हैं.